शिरोमणि सिंह की पुण्यतिथि पर विधायक द्वारा किया गया कंबल वितरण
फतेहपुर।विकास खण्ड बहुवा के बरउहा गांव में समाज सेवी सुधीर सिंह एडवोकेट ने अपने बाबा शिरोमणि सिंह की तीसरी पुण्ड तिथि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य भोज व कम्बल वितरण किया। मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता रहे विधायक द्वारा सबसे पहले चल रहे राम चरित मानस पाठ के समापन पर हवन पूजन किया इसके बाद समाज सेवी सुधीर सिंह ने अपने भाई अनूप सिंह के साथ विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया व स्म्रति चिन्ह गणेश भगवान की प्रतिमा भेट की । कार्यक्रम में आये हुवे ग्रामीणों को विधायक जी ने केंद्र व राज्य की चल रही योजनाओं से अवगत कराया व अपने द्वारा कराए गए कार्यो को भी बताया व अपनी निधी से कराए गए कार्यो की पुस्तक भी ग्रामीणों में वितरित करवाई। इसके बाद विधायक के साथ समाज सेवी सुधीर सिंह के द्वारा चिन्हित किये गए गरीब विकलांग व असहाय व्रद्ध लोगो को तीन सौ कम्बल वितरित किये। कार्यक्रम का सचालन अनिल पाण्डेय के द्वारा किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान चक इटौली प्रकाश गुप्ता , लाखन सिंह राठौर, प्रधान चकसकर न भूपेन्द्र सिंह , प्रधान प्रतिनिधी गाजीपुर एजाज खा , प्रधान रूना फूलकली ,चन्द्रहास सिंह ,विवेक पाण्डेय ,आदेश श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह,सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।