पंचायत चुनाव में भाजपा उतारेगी अपने प्रत्याशी

 पंचायत चुनाव में भाजपा उतारेगी अपने प्रत्याशी


बांदा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा अपने अधिकृत प्रत्याशी खड़ा करेगी। कहा कि कार्यकर्ताओं में लीडरशिप तैयार की जाएगी, क्योंकि इन्हीं में भाजपा का भविष्य छिपा हुआ है।

जिला पंचायत सभागार में रविवार को शाम चित्रकूटधाम मंडल स्तरीय आयोजित पार्टी की बैठक में महामंत्री कार्ययोजना की जानकारी दी। कहा कि 28 जनवरी से 28 फरवरी तक मंडल, सेक्टर और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने को कहा।

28 जनवरी से 3 फरवरी तक पंचायत चुनाव को लेकर सभी मंडलों में बैठक होंगी। 5 से 12 फरवरी तक जिला पंचायत वार्ड बैठक तीन भागों में की जाएंगी। ग्राम सभाओं में बूथ सह बैठकें और लाभार्थियों की चौपाल होगी। कार्यकर्ताओं को अवसर देकर समायोजित किया जाएगा।

बैठक में मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक यानी चप्पे-चप्पे पर भाजपा लाने का लक्ष्य रखकर कार्यकर्ता काम करें। बैठक में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, प्रदेश मंत्री अशोक जाटव, सांसद आरके सिंह पटेल, कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी, चंद्रपाल कुशवाहा, बृजेश प्रजापति, युवराज सिंह, राकेश गोस्वामी, आनंद शुक्ला समेत जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, चुनाव संयोजक बालमुकुंद शुक्ल, प्रभा गुप्ता, अशोक त्रिपाठी जीतू, जगराम सिंह चौहान, विशंभर लालू सिंह, जितेंद्र सिंह,पुरुषोत्तम पांडेय, राजभवन उपाध्याय, नरेंद्र नन्ना, पुष्कर द्विवेदी, आनंद स्वरूप द्विवेदी आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र