प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर में युवा समाजसेवी शुभम शुक्ला ने बच्चों के मनोरंजन हेतु दिया झूला
अमौली(फतेहपुर)। अमौली विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर का परिसर देखकर युवा समाजसेवी शुभम शुक्ला दंग रह गए साफ सुथरा तथा कलात्मक ढंग से की गई पेंट की चित्रकारी खूब भाई हाईटेक हैप्पी क्लास और सुविधाओं का नजारा युवा समाजसेवी को विद्यालय खूब भाया यहां पर बढ़ती छात्र संख्या से भी प्रभावित हुए युवा समाजसेवी शुभम शुक्ला ने बच्चों को दो झूला खेलने के लिए दिए युवा समाजसेवी ने स्कूल को देखकर मनमोहक हो गए वहां की स्थित वह नजारा देखकर वहां की पढ़ाई बच्चों के लिए खुला समर्पण स्पेशल स्कूल जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां पर प्राइवेट विद्यालय से बच्चे अपना नाम कटा कर प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर में शिक्षा ग्रहण करते हैं यहां पर लोग ई रिक्शा का सहारा लेकर शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। शुभम शुक्ला स्कूल की बड़ी सराहना की और कहा कि नहीं देखा कि आसपास ऐसा कोई स्कूल ही नहीं है। अपने बच्चे को दूसरे बच्चों को तरह शिक्षा हासिल करवाने की आस लेकर जाता इस स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ने लगी और अब इस स्कूल में 91 के करीब बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर रहें हैं।
जो बच्चो की दिमागी हालत को देखते हुए उन्हें बड़े ही प्रेम से शिक्षा दे रहें हैं। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार अवस्थी सहायक अध्यापक रवि कांत गुप्ता शिक्षामित्र सत्येंद्र सुभद्रा कुमारी सभी शिक्षकों के लिए सराहना मुझे और प्रगति की कामना की।