सुरक्षा के बाबत ललौली चौराहे में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे

 सुरक्षा के बाबत ललौली चौराहे में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे

----- आदर्श व्यापार मंडल तथा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त प्रयास से लगे सीसीटीवी कैमरे

------ पुलिस लगातार व्यापारिक संगठनों को कर रहे प्रेरित


बिंदकी फतेहपुर

नगर को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने की दृष्टिकोण से पुलिस की प्रेरणा से 2 व्यापारिक संगठनों ने मिलकर प्रमुख चौराहे में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिसके चलते चौराहे में दूर तक होने वाली हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकेगी और लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। इसी के चलते चौराहे में 3 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

        नगर के प्रमुख ललौली चौराहे में पुलिस विभाग की प्रेरणा से आदर्श व्यापार मंडल तथा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रुप से 3 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं जिससे चौराहा और उसके आसपास की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रहेगी निश्चित रूप से इससे अपराधिक घटनाओं में लगाम लगेगी वहीं दुर्घटनाओं के बारे में भी स्पष्ट जानकारी हो सकेगी बताते चलें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह की प्रेरणा के चलते आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी महामंत्री निरंजन श्रीवास्तव कुलवंत सिंह तथा रघु पाल सिंह वही उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एवम सीताराम कपाड़िया रामजी गुप्ता आदि लोगों ने मिलकर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम किया है पुलिस की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ताकि चौराहे में होने वाली पल-पल की गतिविधि कैमरे में कैद हो सके इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नगर के गांधी चौराहे में कंछल गुट व्यापार मंडल की ओर से पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं वही नगर के ललौली चौराहे में भी आदर्श व्यापार मंडल तथा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए निश्चित रूप से व्यापार मंडलों द्वारा जो यह कार्य किए जा रहे हैं वह सामाजिक भलाई के लिए कार्य है इसके चलते अपराधिक घटनाओं में लगाम लग सकेगी उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य व्यापारिक संगठनों तथा व्यापारियों द्वारा नगर के खजुहा चौराहे में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे

टिप्पणियाँ