न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर
गरीब किसान की खड़ी फसल को दबंगों ने काटा
फतेहपुर शहर के भिटौरा रोड पर स्थित ग्राम परमा का पुरवा मजरे बस्ता पुर का निवासी मेघा पुत्र सूरज दीन खेत में 5 विशुआ सरसों बोया हुआ था एक दिन जब वह अपने खेतों में पानी लगाए हुए था तभी किसी कारणवश उसके खेत से पानी उसके बगल में स्थित शिव दर्शन पुत्र रामकिशन के खेत मे पहुंच गया। 10 दिसंबर 2020 को शिव दर्शन ने मेघा को काफी गाली गलौज किया जिस पर मेघा ने कहा कि वह उसके सारे नुकसान की भरपाई करेगा लेकिन शिव दर्शन ने उसे उसकी फसल काट देने की धमकी दी। 21 दिसंबर 2020 को मेघा कन्नौज अपनी बेटी के यहां घूमने के लिए गया था तभी मौका पाकर सुदर्शन ने उसी खड़ी हरी सरसों की फसल को दबंगई के बल पर उसे काट दिया जब वह फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा तो उसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया आज तक ना तो उसके खेत पर कोई प्रशासन गया है और ना ही उसकी कोई सुनवाई हुई है।