रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, शासकीय अधिवक्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा

अधीक्षिका, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कोष पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजना के नोडल अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी को लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि नोडल मेडिकल अधिकारी के स्तर पर लम्बित प्रकरणों की आख्या प्राप्त कर नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराते हुए त्वरित निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित नोडल मेडिकल अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशत किया कि प्रत्येक 15 दिवस में लम्बित प्रकरणों की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराये। यह भी निर्देशित किया गया कि योजना से लाभान्वित पीड़िताओं का फालोअप भी समय समय पर

करायें।

टिप्पणियाँ