मुंगीसापुर कस्बे के बलहरामऊ गांव में लड़की का गला काट कर हत्या

 मुंगीसापुर कस्बे के बलहरामऊ गांव में लड़की का गला काट कर हत्या



कानपुर देहात। मुंगीसापुर कस्बे के बलहरामऊ गांव में लड़की का गला काट कर की हत्या कर दी गई बताते हैं कि मृतका का नाम बरसा है जोकि बलहरामऊ की रहने वाली थी चौकी मुंगीसापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात का मामला है जहा सुबह बरसा अपने घर से एक और लड़की के साथ में बाहर लैट्रिंग गई हुई थी तभी वहां पर घात लगाए बैठा उनके परिवार का ही लड़का शीलू कटियार पिता का नाम दिनेश कटियार जो कि वहां खेत पर उस लड़की की आस में बैठा हुआ था मौके पर पहुंची लड़की खेत में उसके साथ जबरदस्ती की जब लड़की ने उसको मना किया तब उसने गुस्से में आकर वर्षा कटियार का जबरदस्ती गला काट कर हत्या कर दी और वही दूसरी लड़की जान बचाकर भागी मगर देख कर खेत में ही बेहोश हो गई होश आने पर लड़की तुरंत घर पर आई और उसने अपने परिवार को और घर वालों को बताया तभी उनके घर वाले अफरा तफरी में भागे और जब लड़की को देखा जाकर तो उसकी सांस चल रही थी तभी वहां के लोगों ने उसको तुरंत कानपुर लेकर जाने लगे और रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया और वही लड़के को पकड़ कर थाना डेरापुर भेज दिया गया और वही मौके पर परिजनों ने बताया पुलिस की मौजूदगी में भी उनके घर वालों को भगाया गया मगर अभी तक कोई भी लड़की पक्ष के पुलिस से संतुष्ट नहीं है और वहीं पर चौकी इंचार्ज मुंगीसापुर शिव शंकर ने बताया कि लड़के को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कारवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र