किसान आंदोलन दबाने के प्रयास पर नाराज कांग्रेस नेता विवेक मिश्रा ने किया एक दिन का उपवास
----- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर चित्र पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व कृतित्व पर की गई चर्चा
पूर्व कांग्रेश प्रदेश संगठन मंत्री विनोद दुबे जी रहे मौजूद
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दबाने के प्रयास पर नाराज कांग्रेस के नेता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 1 दिन का उपवास करते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि निश्चित रूप से कृषि कानून केंद्र सरकार को वापस लेना होगा
नगर के ललौली चौराहे के समीप कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से देश को आजाद कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का महान योगदान रहा है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है इस मौके पर दिल्ली में किस कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत किसानों का 2 महीने से अधिक चला आ रहा आंदोलन तोड़ने की नाकाम कोशिश की गई इस मौके पर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों के साथ की गई मारपीट की घटना के विरोध में तथा किस कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने एक दिन का उपवास भी रखा उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली में किसानों के साथ अन्याय किया गया उनका आंदोलन जबरिया तोड़ने की कोशिश की गई इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है इसी के चलते उन्होंने 1 दिन का उपवास रखा है इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के विनोद द्विवेदी के अलावा आकाश शुक्ला अभिषेक बाजपेई जयंत चोपड़ा मुनेंद्र तिवारी सभासद सोएब, सिम्बल जैकब मोहम्मद अली सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे