शहर में धड़ल्ले से फल-फूल रहा मादक पदार्थों का कारोबार प्रशासन बना अंजान

 शहर में धड़ल्ले से फल-फूल रहा मादक पदार्थों का कारोबार प्रशासन बना अंजान



फतेहपुर।शहर कोतवाली क्षेत्र के कई जगहों पर मादक पदार्थों जैसे गांजा, स्मैक,चरस का धंधा बहुत ही तेजी से फल-फूल रहा है। इन सबके बावजूद प्रशासन  ने अनभिज्ञता दिखा रखी है। राधा नगर अन्दौली पुलिया के पास गंजे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। तो वहीं पुलिस चौकी के पास चौराहे पर भी मादक पदार्थों को सक्रियता के साथ बेचा जा रहा है। यही आलम जयराम नगर जूनिहा चौराहे का वहां भी गांजा व स्मैक  धड़ल्ले से बिक रहा है।वह चाहे गाजीपुर बस स्टॉप हो य पीरनपुर हो, वर्मा चौराहा,आबू नगर, ज्वाला गंज व शहर के तमाम हिस्सों पर गांजा व  स्मैक की अवैध रूप से स्मगलिंग कर रहे हैं।

कप्तान सतपाल अंतिल  के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद यह माफिया बहुत तेजी से फल-फूल रहे क्या प्रशासन को इस बात की खबर नहीं है या फिर जानबूझकर अनजान बन रहे हैं। आज युवा पीढ़ी मादक पदार्थों के नशे में इस कदर लिप्त है कि चोरी, डकैती, फिरौती,  हत्या तक करने पर उतारू है। क्योंकि एक बार नशे की जिसको लत लग गई है तो नशे को पूरा करने के लिए उसे रुपए की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। रुपया घर से न मिलने पर युवा गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं प्रशासन को तेजी व सख्ती दिखाते हुए इन मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकना होगा ।जिससे कि युवाओं को नशे से मुक्त किया जा सके। शहर को चोरी, डकैती व फिरौती से मुक्ति मिल सके प्रशासन की सक्रियता से  ही लोगों को भयमुक्त किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र