बसपा का भी अन्य दलों के साथ कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध, मायावती ने किया ट्वीट
न्यूज़।केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ बजट सत्र से पहले संसद में राष्ट्रपति के आज होने वाले अभिभाषण का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों में अब बहुजन समाज पार्टी भी शामिल हो गई है। बसपा की मुखिया मायावती ने अपने निर्णय को लेकर आज दो ट्वीट भी किया है।बहुजन समाज पार्टी ने नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों देश में आंदोलित किसानों के साथ खुलकर आने का फैसला किया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मानने के साथ जनहित आदि के मामलों में भी लगातार काफी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कृषि कानूनों को विवादित बताते हुए केंद्र सरकार पर सियासी वार किया है। इससे पहले भी मायावती ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी।