किशनपुर में वैश्य एकता परिषद की बैठक संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष सिंपल का चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान
फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज की एकता और मजबूती पर जोर दिया गया। किशनपुर कस्बा के लक्ष्मी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक हुई। जिसमें समाज की मजबूती समाज की एकता और संगठन को बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं वैश्य एकता परिषद के युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल को किशनपुर के शासन द्वारा नामित सभासद प्रतिनिधि रामबाबू जायसवाल व नवनियुक्त वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। वही ट्रेडर्स एंड एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम हयारण, जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी, अशोक,सुरेंद्र को कस्बे के व्यापारियों ने चांदी का सिक्का पहना कर स्वागत किया l बैठक में अलीगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर चर्चा हुई वही नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य एकता समाज की रीढ़ है वैश्य समाज से ही समस्त समाज और देश का भला है वैश्य समाज के लोगों को बनिया कहा जाता है और बनिए का अर्थ यह है कि बनिए और अपने समाज को बनाइए इसलिए हमारे समाज का संबोधन बनिए के रूप में किया जाता है l कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र अग्रवाल ने की और कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर पवन अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल,बृजेश जायसवाल,बिल्लू सेठ,भीम गुप्ता, अखिलेश चौरसिया, मयंक,शिव जायसवाल अंशु अग्रहरि,रामकृष्ण अग्रवाल नीलू श्रीवास्तव मौजूद रहे।