राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड का होगा शुभारंभ: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड का होगा शुभारंभ: उप जिला निर्वाचन अधिकारी



फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालता प्रसाद शाक्य फतेहपुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2021 को होने वाले 11 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड का शुभारंभ किया जा रहा है । इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दो चरण निम्नलिखित-

25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नंबर का अर्थ केवल एक एप्लीकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नंबर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को ई पी आई सी डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी ।

एक फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनका मोबाइल नंबर ईमेल में है अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं ।

टिप्पणियाँ