टी स्टाल लगा nh2 नेशनल हाईवे से गुरे राहगीरों को चाय वितरण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया नववर्ष
चौडगरा/ फतेहपुर।
जनपद के औंग कस्बे में व्यापार मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां क्षेत्रीय कस्बा व्यापारियों ने मिलकर राहगीरों को चाय के साथ ब्रेड पकोड़ा का वितरण किया। नेशनल हाईवे एनएच 2 से निकलने वाले राहगीरों ने चाय की चुस्की के साथ ब्रेड पकोड़ा का आनंद लेते हुए। नव वर्ष में भागीदारी निभाई। राहगीरों ने व्यापार मंडल का आभार प्रकट करते हुए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार बताते चले कि नव वर्ष मैं चाय , पकौड़ा वितरण कार्यक्रम विगत कई वर्षों से अनवरत संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय के प्राचार्य एके सिंह की अगुवाई में चाय वितरण कार्यक्रम संचालित किया गया जहां विद्यालय के शिक्षकों ने टी स्टाल लगवाकर राहगीरों को चाय पिला कर शीत ऋतु में गर्म चाय से राहगीरों को राहत दी वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी गोलू पटेल अमित अमित सुधीर शर्मा राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा दीपू पाण्डे रामकिशोर पुष्पेंद्र, मोहित पांडे विनय सिंह राजकिशोर त्रिवेदी शिव किशोर दीक्षित राकेश पटेल बृजेश पटेल सहित कस्बा व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग कर कार्यक्रम आयोजित कराया।