जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष 12 नए परीक्षा केंद्र और बनाए गए
बाँदा संवाददाता।जिले के अंदर बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ और परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जनपद स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने इन परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दे दी।
इनमें सदर तहसील में 20, बबेरू 15, अतर्रा में 17 और नरैनी और पैलानी में 7-7 केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना गाइड के शतप्रतिशत पालन, दूरी और छात्र संख्या का मानक बढने से जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ी है। प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में आई 46 आपत्तियों को जनपदीय समिति ने निस्तारित कर दिया इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर में कुल 39,959 परीक्षार्थी शामिल होंगे।हाईस्कूल में 22,718 और इंटर में 17,241 परीक्षार्थी हैं। डीआईओएस विनोद सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
ये हैं नए केंद्र
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (बांदा), भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज (बांदा), फात्मा गर्ल्स इंटर कॉलेज (बांदा), डीआर पब्लिक इंटर कॉलेज (बांदा), स्वर्गीय फरजंद अली मेमो इंटर कॉलेज (करबई), स्वर्गीय हरि सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज (बबेरू), जयदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कमासिन), सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अमलोखर), बूटूबाई इंटर कॉलेज (अतर्रा), विवेकानंद इंटर कॉलेज (नरैनी), किसान इंटर कॉलेज (नौहाई), शंकर कृषक समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (पुकारी) हैं।