22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फतेहपुर।मलवां थाना क्षेत्र के मदारीपुर मजरे कांधी गांव की 22 वर्षीय युवती नैंसी देवी पुत्री रामशरण लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सांयकाल लगभग 4 बजे घर के अन्य सदस्य खेतों में काम करने चले गए घर में अकेली नयनसी थी घर के अंदर फांसी लगा ली परिजन जब खेतों से वापस लौट आए तो देखा नयनसी फंदे से लटकी हुई है परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अग्निदाह कर दिया पुलिस को सूचना हुई तो मौके में पहुंच पूछताछ कर रही है।