22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



फतेहपुर।मलवां थाना क्षेत्र के मदारीपुर मजरे कांधी गांव की 22 वर्षीय युवती नैंसी देवी पुत्री रामशरण लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सांयकाल लगभग 4 बजे घर के अन्य सदस्य खेतों में काम करने चले गए घर में अकेली नयनसी थी घर के अंदर फांसी लगा ली परिजन जब खेतों से वापस लौट आए तो देखा नयनसी फंदे से लटकी हुई है परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अग्निदाह कर दिया पुलिस को सूचना हुई तो मौके में पहुंच पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र