भारत में पिछले 24 घंटे में 8600 केस मिले,नौ महीने बाद एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत

 भारत में पिछले 24 घंटे में 8600 केस मिले,नौ महीने बाद एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत



न्यूज़।भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में महज 8,635 नए मामले सामने आए। इस दौरान 13, 423 मरीज ठीक हुए और 94 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में छह लाख 59 हजार 422 सैंपल टेस्ट हुए। आठ महीने बाद एक दिन में इतने कम मामले सामने आए हैं। वहीं नौ महीने बाद एक दिन में 100 लोगों से कम लोगों की मौत हुई है। 10 सितंबर 2020 को एक दिन में सबसे ज्यादा 95,735 मामले सामने आए थे।देश में अब तक कोरोना के कुल एक करोड़ सात लाख 66 हजार 245 मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। देश में एक्टिव केस एक लाख 63 हजार 353 है, जो कुल मामलों का 1.52 फीसद है। अब तक एक लाख 54 हजार 486 मरीजों की मौत हो गई है, जो कुल मामलों का 1.43 फीसद है। अब तक कुल एक करोड़ चार लाख 48 हजार 406 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों 97.05 फीसद है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र