50 लाख से अधिक से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपन्न

 50 लाख से अधिक से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपन्न

जिला संवाददाता,


फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में उप कृषि निदेशक कार्यालय बाईपास में 50 लाख से अधिक से कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने परियोजना प्रबधंक सीएनडीएस को निर्देश दिये कि मजदूरों की संख्या बढाकर कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण कराये। सीएसएसी दपसौरा हसवां को उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये कि माह फरवरी के अन्त तक कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओवर करे एवं कृषि कल्याण केन्द्र मलवां, हथगांम, आयुष अस्पताल को ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तगत करने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी द्वारा बारहवीं बटालियन पीएसी बैरक, ससुर खदेरी नदी पर पुल निर्माण तथा उ0प्र0 लघु उद्योग निगम द्वारा आईटीआई भवन जहानाबाद, अमौली में गौशाला बुढवा बनाया जा रहा है जिसमें पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि कार्यों में तेजी लाकर मानक के अनुसार कार्य पूर्ण कराये और जहाँ जाँच लम्बित है वहाँ कार्यालयाध्यक्ष तकनीकी जाँच कराकर ससमय कार्य पूर्ण कराये। उन्होने उप कृषि निदेशक कार्यालय के कृषि सूचना एवं परामर्श केन्द्र, भण्डार कक्ष, प्राविधिक कक्ष, कृषि केन्द्र,

मृदा परीक्षण कक्ष का निरीक्षण कर जानकारी ली । उन्होने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये कि कृषि केन्द्र में रैम्प बनाने सहित अन्य कमियों को पूर्ण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, पीडब्लूडी, आरईएस, जिला क्रीडा अधिकारी सहित अनेक अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ