पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कजरन डेरा गांव में छापा मारकर 70 लीटर कच्ची शराब की बरामद

 पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कजरन डेरा गांव में छापा मारकर 70 लीटर कच्ची शराब की बरामद



पुलिस को चकमा देकर चार अभियुक्त हुए फरार


जोनिहा (फतेहपुर)। जोनिहा पुलिस चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह व  आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह की संयुक्त टीम ने मारा कजरन डेरा गांव में सुबह नौ बजे छापा मुखबिर की सूचना पर मारा छापा छापे में 70 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया वा भारी मात्रा में लहंन को भी मौके पर  नाष्ट किया गया आज सुबह जैसे ही कंजरन डेरा गांव में जोनिहा पुलिस चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे तो गांव में भगदड़ मच गई शराब बना रहे लोगों में दहशत फैल गई पुलिस ने मौके से  शराब  व उपकरण छोड़ कर फरार हो गए

फरार होने वाले अभियुक्त उमा शंकर पुत्र राम सजीवन दयाशंकर पुत्र राम सजीवन राजे देवी पत्नी   रामोतार  कंजड़  यह सभी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए पुलिस ने मौके से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की और भारी मात्रा में  लहन  मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में शामिल चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह सोनू नवनीत विकास प्रमोद  मुलायम वआबकारी निरीक्षक संजीव सिंह लक्ष्मी शंकर बाजपेई आरक्षी सिपाही जमशेद हुसैन आजाद हुसैन कमलेश कुमार शामिल रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र