खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा

 खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा


--- मौके से दो मोटरसाइकिल एक मारुति वैन भी पकड़ी गई

---- एक आरोपी और एक वैन चालक भी पकड़ा गया एक अन्य आरोपी फरार 

बिंदकी फतेहपुर खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई कर 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा टीम ने मौके से दो मोटरसाइकिल एक मारुति वैन भी पकड़ा वहीं एक आरोपी युवक तथा एक मारुति वैन चालक भी पकड़ा गया वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

     जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मेऊना गांव में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की और एक स्थान से 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा गया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा खाद्य विभाग की टीम में प्रयागराज मंडल के सहायक खाद्य आयुक्त जगदंबा प्रसाद मौर्य तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ जनपद प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही की गई इस कार्रवाई में 10 लीटर सोया बीन रिफाइंड भी पकड़ा गया इसके अलावा भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया गया जिससे मिलावटी दूध बनाया जाता था इस कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल तथा एक मारुति वैन भी पकड़ी मारुति वैन से मिलावटी दूध सप्लाई किया जा रहा था पुलिस ने एक आरोपी ज्ञान सिंह को मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी श्याम सिंह मौके से निकल गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही वहीं मारुति वैन चालक को भी पकड़ कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है इस संबंध में सहायक आयुक्त खाद्य प्रयागराज मंडल जगदंबा प्रसाद मौर्य ने बताया कि जो भी मिलावटी दूध मिला है उसकी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे यदि उसमें मिलावट की पुष्टि होती है तो जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र