मदनमोहन मंदिर का 96 वां वार्षिकोत्सव भजन संध्या व भंडारे के बीच सम्पन्न
अब तक का सबसे भव्य था आयोजन हजारों भक्त जुटे
बिंदकी फतेहपुर।नगर के मोहल्ला ठठराही में स्थापित मदन मोहन मंदिर का 96 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ हजारों भक्त जुटे। इस वर्ष का आयोजन अब तक हुए आयोजनों में सबसे भव्य रहा। मंदिर में स्थापित राधा रानी और श्री कृष्ण की युगल मूर्ति को विधिवत पूजन अर्चन के साथ भोग लगाया गया। तत्पश्चात रायबरेली से आए गायक दल ने अपनी प्रस्तुतियां शुरू की जिसे सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी खास यह रहा कि बिंदकी नगर के विभिन्न मोहल्लों से भी दर्शनार्थी पहुंचे। देर रात तक चले भजन संध्या के साथ ही कत्थक नृत्य की प्रस्तुति भी सराही गई। इस अवसर पर जहां मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया था वहीं भंडारे के साथ में मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस वार्षिक उत्सव में विशेष रुप से हरि कृष्ण वर्मा सौरभ तिवारी उमाकांत तिवारी मोना ओमर संजय ओमर ने अग्रणी भूमिका निभाई। गुरुवार की रात अचला सप्तमी के अवसर पर जहां देर रात तक यह कार्यक्रम चला वही आज महिला मंडल की ओर से वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भजन व गीत गाये गए जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं। ज्ञात हो कि राधा कृष्ण के मंदिरों में यह बिन्दकी नगर का सर्वाधिक प्राचीन और विशिष्ट मंदिर है, जो अपनी बहुमूल्य सुंदर प्रतिमाओं के लिए क्षेत्र में विख्यात है।