तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा गंभीर घायल

 तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा गंभीर घायल


----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही गंभीर घायल छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है

        जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खिदिरपुर गांव के समीप बाईपास मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा कोमल देवी उम्र 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार विश्वकर्मा निवासी अमेंना गंभीर रूप से घायल हो गई दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायल छात्रा कोमल देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची बताते चलें कि साइकिल सवार छात्रा कोमल देवी बिंदकी कस्बे के कानपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है वह साइकिल द्वारा कॉलेज पढ़ने आ रही थी तभी सामने से आए बाइक सवार 3 छात्रों ने अपनी दिशा से जा रही छात्रा को विपरीत दिशा में जाकर सीधे टक्कर मार दी जिसके चलते छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने बाइक सवार तीनों छात्रों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई कर रही है बाइक सवार तीन युवकों द्वारा अपनी दिशा से साइकिल से आ रही छात्रा को सामने जाकर दूसरी साइड में टक्कर मारने को लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल भी बना रहा लोगों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गई है लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने जानबूझकर छात्रा को उसकी दिशा में जाकर सामने से टक्कर मारकर घायल किया है ऐसे बाइक सवारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

टिप्पणियाँ