नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

 नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास 



बाँदा संवाददाता। जिले के तहसील बबेरू अंतर्गत मुरवल के रमपुरवा गांव में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है जहां पर पूनम पुत्री नंदू उम्र लगभग 18 वर्ष अपने मायके में सूने मकान पर फांसी के फंदे पर झूल गई जब पूनम का भाई घर आया तो पूनम को फांसी पर झूलते हुए देखा तभी अपनी मां को बुलाया और पूनम को किसी तरह से फांसी के फंदे से उतारा गया।  परिजनों की सूचना पर डायल 112  पुलिस ने आनन-फानन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पूनम के माता-पिता ने बताया इसकी शादी लगभग 1 वर्ष पहले तिंदवारी थाना क्षेत्र के सहीगा गांव में किया था वह लड़की के पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने लड़की को रखने से इंकार कर दिया था तो यहां पर हमारे घर में ही लड़की रह रही थी

जिससे पड़ोस वाले लोग ताना मारते थे इसी से तंग आकर के लड़की ने फांसी लगा ली। इसीलिए रमपुरवा में अपने मायके में रहती थी। लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है जिला अस्पताल में भर्ती है

टिप्पणियाँ