युवती की सिर विहीन लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस जांच में जुटी नहीं हो सकी शिनाख्त
जिला संवाददाता,
फतेहपुर। शनिवार दोपहर एक सिर कटी लड़की का शव मिलने से ज़िले में हड़कम्प मच गया है।मामला अशोथर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर थाना क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गाँव सरवल में सरसों के खेत में एक युवती का सिर कटा शव स्थानीय लोगों ने देखा।सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर जाँच पड़ताल शुरू की है।
शव देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की की उम्र क़रीब 16, 17 साल की है।उसने हल्के नीले रंग का जीन्स पैंट, औऱ पीले रंग का टॉप औऱ कत्थई रंग का फुल बांह का स्वेटर पहना हुआ है।पैरों में बादामी रंग की जूतियाँ हैं।
लड़की का सिर बड़े ही सफ़ाई से काटा गया है।ऐसा लग रहा है कि किसी तेज़ धारदार हथियार से एक ही वार में हत्यारों ने सिर को धड़ से अलग कर दिया है।
बॉडी में अन्य किसी स्थान पर चोट या ख़ून के निशान नहीं है।ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस वक़्त सिर काटा गया है, उस वक़्त लड़की बेहोशी की हालत में रही होगी।औऱ हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव यहाँ आकर फेंका गया है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक, थाना पुलिस, फ़ील्ड यूनिट औऱ मेरे द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुँच निरीक्षण किया गया है।घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।