एनसीसी कैंप व स्पोर्ट्सकीड़ा के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 एनसीसी कैंप व स्पोर्ट्सकीड़ा के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा


----- देर शाम पड़ोसी दुश्मन देशों से सतर्क रहने तथा किया युद्धाभ्यास


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय एनसीसी कैंप तथा स्पोर्ट्सकीड़ा के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद में प्रतिभाग कर अपना दमखम और प्रतिभा दिखाया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने टेबल टेनिस के राम पालीवाल खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया

           नगर के निकट फरीदपुर मोड स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय एनसीसी कैंप तथा स्पोर्ट क्रीडा के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने टेबल टेनिस कैरम वालीबॉल खो-खो प्रतियोगिता के अलावा एनसीसी के दिल कंपटीशन में भाग लिया छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा और दमखम का प्रदर्शन किया खासकर एनसीसी के छात्रों के अलावा विशेषकर छात्राओं द्वारा एनसीसी कैंप में विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया सोमवार को पूर्वान्ह करीब 11:00 बजे खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई जो शाम तक चलती नहीं इसके पूर्व रविवार की देर रात को एनसीसी कैंप के आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं पैदल मार्च करते हुए चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल से ललौली रोड ललौली चौराहा मुगल रोड नरही बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे थे जहां पर पड़ोसी दुश्मन देशों से सतर्क रहने तथा युद्धाभ्यास कराया गया था इस मौके पर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव सीपीएस दिन तिवारी के अलावा ट्रेनर मकबूल हसन सदानंद मिश्रा अमित तिवारी हिरा मणि तिवारी वंदना सिंह सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र