आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हृदय विदारक मौत गांव में छाया मातम
रायबरेली।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जोरावर खेड़ा मजरे गूढ़ा में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही हृदय विदारक मौत हो गई। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि, शुक्रवार को प्रातः काल शुरू हुई बूंदा-बांदी के बीच गांव के बाहर लगे गोबर के ओपलों 'कण्डों' को बारिश से बचाने के लिए सुबह करीब 6:30 बजे घर से निकली 40 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी पत्नी चंद्रपाल कण्डों को ढक रही थी, तभी उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही हृदय विदारक मौत हो गई।
आकाशीय बिजली से हुई महिला की मौत से गांव मातम सा माहौल व्याप्त हो गया। महिला की मौत से उसके बेटे विजय कुमार (18), अजय कुमार (10) बेटी शिवानी (15) का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में ले लिया है।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि, मृतका का शव कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।