जान डियर ट्रैक्टर शोरूम का हवन पूजन के साथ शुभारंभ
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
नगर के ललौली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने मंगलवार को जॉन डियर ट्रैक्टर के शोरूम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया जिसमें डीलर द्वारा बताया गया कि बिंदकी क्षेत्र के किसानों को अब जॉन डीयर ट्रैक्टर्स खरीदने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने बताया कि किसानों को फाइनेंस की भी सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है जॉन डियर ट्रैक्टर्स के एरिया मैनेजर अनूप सचान ने मौजूद किसानों को ट्रैक्टर्स की खूबियां बताते हुए कहा कि इस समय अन्य ट्रैक्टरों की अपेक्षा जॉन डियर ट्रैक्टर ताकतवर तथा कम डीजल खपत में किसानों को भरपूर लाभ देता है शोरूम उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय किसानों ने आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों की बुकिंग कराई इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अरविंद पप्पू गुप्ता वेद उमराव महेंद्र वर्मा जगरूप सिंह जितेंद्र सिंह राज नारायण सिंह निशांत सिंह रोहित शुक्ला युवराज सिंह अजीत सिंह रामू उमराव ब्रह्मदत्त उमराव अजय उमराव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे