राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सभी देशवासियों का संवैधानिक अधिकार है- अंशू सिंह परमार

 राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सभी देशवासियों का संवैधानिक अधिकार है- अंशू सिंह परमार



फतेहपुर।बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के जिलाध्यक्ष युवाशक्ति अंशू सिंह परमार के नेतृत्व में जनपद की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।  ज्ञापन के माध्यम से हाल ही में लालकिले में हुए 26 जनवरी को तिरंगे के अपमान को लेकर विरोध भी जताया गया साथ ही मांग की गई कि खालिस्तानियों, पाकिस्तानियों और देशद्रोहियों को पाताल से भी ढूंढ कर लाया जाय और ऐसी सजा दी जाय कि आगे कोई भी ऐसी देशद्रोही हरकत और राष्ट्रीय ध्वज और संपत्ति का नुकसान न कर सके। जिलाध्यक्ष अंशू सिंह परमार का कहना है कि बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा सम्मान अभियान युवाओं के साथ चलाया जा रहा है जो कि पूरे बुन्देलखण्ड में जनजागरूकता की जा रही है। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया साथ ही सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को प्रेम का प्रतीक भी उपहार किया गया।

ज्ञापन कार्यक्रम में अंशू सिंह परमार, श्रेष्ठ रस्तोगी, प्रशांत रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, शिवम सोनी, सनी, अमित, सचिन, आदि युवाशक्ति उपस्थित रहे। जहाँ साध्वी ने बुन्देलखण्ड अलग राज्य की मांग के साथ तिरंगे का अपमान करने वाले देशद्रोहियो को कड़ी सजा मिले की आवाज सदन में उठाने की बात कही।

टिप्पणियाँ