अन्दौली में हुए आई पी एल मैच में लायन ने किंग्स इलेवन को हराया

 अन्दौली में हुए आई पी एल मैच में लायन ने किंग्स इलेवन को हराया


     फतेहपुर,आज आई पी एल लीग का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया टूर्नामेंट में यह मैच किंग्स इलेवन व अन्दौली लायन के विरुद्ध खेला गया अन्दौली लायन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित

 दस ओवरों में 123 रन बनाए अन्दौली लायन की ओर से अंशुमान शर्मा गगन ने शानदार नॉटआउट 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली और अर्पित ने 29 व मोइन ने 36 रानो का योगदान दिया 

वही जवाब में उतरी किंग्स इलेवन दस ओवरों में महज 66 रन ही बना पाई और अन्दौली लायन ने बेहतर प्रदर्शन कर के सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर दिया वही दर्शको की बात करे तो उनमें काफी उत्साह देखने को मिला और सैकड़ो के संख्या में लोग मौजूद रहे मैन ऑफ द मैच अंशुमान शर्मा गगन को दिया गया 

जिन्होंने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया उन्होंने 26 गेंदों का सामना करके नाबाद 46 रानो की पारी खेली 4 छक्के व दो चौके लगाए और एक ओवर करके दो विकेट भी लिए  अर्पित ने भी अच्छा प्रदर्शन उन्होंने भी अपने टीम के लिए दो विकेट लिए और राहुल ने एक विकेट लिए यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सचिव प्रशांत यादव ने दिया इस मौके पर शिव बहादुर,रजनीश लोधी ,शिव सरन मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ