एकलव्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग।
विजयीपुर-खागा एकलव्य प्रतिभा खोज परीक्षा के बैनर तले क्षेत्र व यमुनातटवर्तीय इलाको के कक्षा 6 से 12 वी तक के बच्चों ने अलग अलग केंद्रों में परीक्षाएं सम्पन्न हुई जिसमें बाल विद्या निकेतन जूनियर स्कूल किशनपुर , मालती विद्या पीठ सरौली , श्री सदा शिव इंटर कॉलेज कुल्ली, श्याम सखी इंटर कॉलेज मड़ौली, स्व. अनिरुद्ध सेन श्रीवास्तव इंटर कॉलेज दसईपुर में संपन्न हुई जिसमें रजिस्टर्ड संख्या 1000 से अधिक रही जिसमे कई शिक्षक व शिक्षिकायें कोचिंग संचालकों ने प्रतियोगिता परीक्षा में सहभागिता दी जिसमे करुणा सिंह , ज्योत्सना सिंह , स्नेहिल त्रिपाठी, सुनीता पटेल, सुनीता निर्मल,काजोल अग्रवाल,दीपिका सिंह, पीयूष जायसवाल,अंकुश सोनकर,अशोक कुमार ,संदीप सोनकर,छोटू निषाद ,राजेश सिंह ,राहुल सिंह, अनुज कुमार, सुशील कुमार ,अभय प्रताप , सुमित चौरसिया, विवेक कुमार सिंह , मनीष कुमार ,मनोज निषाद, मोहन निषाद,मो. काशिम, मोहम्मद मेहंदी हसन, मो. वैस खान ,दुर्गेश कुमार व परीक्षा केन्द्रों के रनिंग बैच में गौरव अगिनहोत्री , एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक अरुण कुमार निषाद मौजूद रहे।