एसडीओ बिंदकी ने कहा कि समय से बिल जमा करें योजना का लाभ उठाएं

 एसडीओ बिंदकी ने कहा कि समय से बिल जमा करें योजना का लाभ उठाएं


विद्युत उपकेंद्र जाफरगंज के बारा गांव में लगाया कैंप

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर।शनिवार को विद्युत  बिंदकी प्रशांत कुमार शुक्ला ने जाफर गंज उप केंद्र के ग्राम बागा में जाकर नियर पेड कुल 132 उपभोक्ताओं के लगभग सवा ₹200000 जमा कराएं।

वहीं विद्युत एसडीओ बिंदकी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा इस समय नेवर पैड उपभोक्ताओं पर सो दिन का एक्शन प्लान चल रहा है। जिसमें उन सभी उपभोक्ताओं की लाइन काटी जाएगी जिन्होंने सन 2017 से कनेक्शन लेकर आज तक एक भी विद्युत बिल जमा नहीं किया उन लोगों के सभी कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि जिनके बिल गलत हो क्या उनका बिल संशोधन करने के लिए बिल दिया गया है उनका कार्य होगा।

खैर कुछ भी हो विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस मौके पर विद्युत विभाग एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला के अलावा जेई गोपीचंद कार्यालय लिपिक अभिजीत मंडल tg2 प्रदीप कुमार के अलावा अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र