एसडीओ बिंदकी ने कहा कि समय से बिल जमा करें योजना का लाभ उठाएं

 एसडीओ बिंदकी ने कहा कि समय से बिल जमा करें योजना का लाभ उठाएं


विद्युत उपकेंद्र जाफरगंज के बारा गांव में लगाया कैंप

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर।शनिवार को विद्युत  बिंदकी प्रशांत कुमार शुक्ला ने जाफर गंज उप केंद्र के ग्राम बागा में जाकर नियर पेड कुल 132 उपभोक्ताओं के लगभग सवा ₹200000 जमा कराएं।

वहीं विद्युत एसडीओ बिंदकी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा इस समय नेवर पैड उपभोक्ताओं पर सो दिन का एक्शन प्लान चल रहा है। जिसमें उन सभी उपभोक्ताओं की लाइन काटी जाएगी जिन्होंने सन 2017 से कनेक्शन लेकर आज तक एक भी विद्युत बिल जमा नहीं किया उन लोगों के सभी कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि जिनके बिल गलत हो क्या उनका बिल संशोधन करने के लिए बिल दिया गया है उनका कार्य होगा।

खैर कुछ भी हो विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस मौके पर विद्युत विभाग एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला के अलावा जेई गोपीचंद कार्यालय लिपिक अभिजीत मंडल tg2 प्रदीप कुमार के अलावा अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ