सामान खरीदने बाजार गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी
बाँदा संवाददाता। जिले के पैलानी थाना क्षेत्र पैलानी डेरा का है जहां पर एक बाइक सवार अपने दोस्त की बाइक लेकर के कुछ सामान लेने गया चौराहे से बाइक चोरी हो गई
आपको बता दें पैलानी थाना क्षेत्र में एक युवक कुछ सामान लेने गया था जिसकी बाइक मेन चौराहे से चोरी हो गई बाइक सवार के मुताबिक बता रहे हैं कि मैं अपने दोस्त की गाड़ी लेकर के सामान लेने आया था मैंने अपनी गाड़ी मेन रोड में ही खड़ी किया था हैंडल भी लॉक था रोड के उस पार कुछ सामान लेने चला गया 10 मिनट बाद आया तो गाड़ी गायब हो गई काफी देर इधर-उधर देखा गाड़ी नहीं देखी तो मैंने 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी आज बाइक सवार अनिल कुमार विश्वकर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर के एफ आई आर दर्ज करवाई है बाइक सवार के मुताबिक मैं अपने दोस्त मोहम्मद रफीक की बाइक लेकर के कुछ सामान लेने आया था हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो यूपी 90 एच 37 17 गाड़ी नंबर गाड़ी को देर शाम खड़ी करके सामान लेने गया और मेरी गाड़ी गायब हो गई पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश कर रही है