बालिका सुरक्षा,मानव तस्करी को लेकर पुलिस लाइन बांदा में मंडलीय गोष्ठी का किया गया आयोजन
बाँदा संवाददाता। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनरायणा धाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों से बातचीत में वर्दी में न रहे अफसर बच्चों व महिलाओं के सामने अच्छी छवि प्रस्तुत करें पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनरायणा ने चित्रकूटधाम मंडल की पुलिस से कहा है कि बच्चों और महिलाओं के संरक्षण संबंधी कानूनों का विधिवत अध्ययन करें। पुलिस की छवि को जिम्मेदार के रूप में पेश करने के लिए सक्रियता जरूरी है। बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि वह बच्चों से बातचीत करते समय वर्दी में न रहें। पुलिस लाइन सभागार में चित्रकूटधाम मंडल स्तरीय कार्यशाला में महिला एवं बच्चों की संरक्षा और सुरक्षा में पुलिस की भूमिका को लेकर मंथन हुआ। अध्यक्षता कर रहे महानिरीक्षक ने किशोर न्याय अधिनियम 2015, पाक्सो अधिनियम 2012, बाल विवाह, मानव तस्करी इत्यादि से संबंधित जानकारियां दीं।