मंदिर से ठाकुर जी की मूर्ति चोरी पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन
मंदिर से ठाकुर जी की मूर्ति चोरी
पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन

गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर
जाफर गंज  थाना क्षेत्र के खोटिला गांव में  मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण की मूर्ति एवं उनके सारे गहने लगभग जिसकी कीमत एक करोड़ तीन लाख बताई जा रही है यह मूर्ति लव कुश सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी खोटिला घर में 1965 में विराजमान हुई थी तब से उस बुजुर्ग मकान में केवल सुबह शाम ठाकुर जी की आरती पूजा करने के बाद मकान बंद रहता था सुबह जब मंदिर की साफ सफाई करने के लिए लव कुश मंदिर पर पहुंचा तो देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा पड़ा था और ठाकुर जी की मूर्ति व उनके गहने वहां से गायब थे ठाकुर जी को गायब देखते ही परिवार व गांव में खलबली मच गई गृह स्वामी ने 112 डायल कर ठाकुर जी की मंदिर में चोरी होने की सूचना दे दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी के सिपाहियों द्वारा थाना प्रभारी को चोरी की सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी घटना की छानबीन कर ही रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा भीम उर्फ अमित उम्र 25 वर्ष पुत्र चुनकौनी हिरासत में लेकर  कर पूछताछ करने लगे तभी उसने ठाकुर जी की चोरी करने का जुर्म कबूल करते हुए अपने तीन साथियों के और नाम बताएं जहां पर पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक एक ही चोर उसी गांव का पकड़ा गया है अभी तक घटनास्थल पर आला अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं पकड़े गए चोर से पूछताछ चालू है
टिप्पणियाँ