जमरेही नाथ के दर्शन करने जा रही महिला की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

 जमरेही नाथ  के दर्शन करने जा रही महिला की ट्रैक्टर से गिरकर मौत



बाँदा संवाददाता।बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव का है जहां श्यामा पत्नी नंदकिशोर उम्र 50 वर्ष ट्रैक्टर में बैठकर के जमरेही नाथ बाबा के मंदिर दर्शन करने गई थी वापस आते समय वही पून गांव के पास पीछे से से आ रही फोर व्हीलर के ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया  जिसके कारण महिला नीचे गई और ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही मौत हो गई है परिवार में मचा कोहराम वहीं परिजनों ने बताया की गंभीर हालत में हम बबेरू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बबेरू ले गए थे जहां हालत गंभीर होने के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं आधे घंटे तक इंतजार करते नहीं वह नहीं मिल रहा था  सभी आधे घंटे के बाद महिला की मृत्यु हो गई है इसके परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र