ट्रक की टक्कर लग जाने के कारण एक महिला की मौत बाइक चला रहा है युवक अस्पताल में भर्ती
बाँदा - जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
चिल्ला थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएसआई) गोपाल दुबे ने बताया कि सुबह अशोक कुमार (43) अपनी बीमार पत्नी रानी देवी (40) का इलाज कराने मोटरसाइकिल से कानपुर जा रहा था कि इसी दौरान अतरहट गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुबे ने बताया कि इस सिलसिले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है आपको बता दें की बांदा-चिल्ला मार्ग पर अतरहट गांव के पास शुक्रवार सुबह मौरंग लदे ओवरलोडेड डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। महिला उछलकर सड़क पर गिरी महिला को रौंद दिया। बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसे को अंजाम देने वाला चालक वाहन लेकर भाग निकला। राहगीरों ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।