युवा मोर्चा ने बावन इमली की सफाई के उपरांत किया माल्यार्पण

 युवा मोर्चा ने बावन इमली की सफाई के उपरांत किया माल्यार्पण



प्रेरणा स्रोत की भूमिका अदा कर रहे क्रांतिकारी: मधुराज 


फतेहपुर। चौरी चौराकांड के 100 वर्ष पूर्ष होने पर, युवामोर्चा के प्रदेश आहवान पर  जनपद के शहीदी स्थल बावन इमली में जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक युवाओं ने साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहां की भारतीय जनता पार्टी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है साथ ही साथ समाज को नई दिशा एवं दशा प्रदान करने वाले महापुरुषों के पथ पर चलने का संकल्प भी लेते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वालों शहीदों की शहादत जाया नहीं जाएगी भारत को विश्व गुरु बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ समूचा भाजपा परिवार दृढ़ संकल्पित है। वहीं कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें देशभक्ति से ओतप्रोत महापुरुषों के जीवन चित्रण को दोहराया। वही चौरी चौरा जनक्रांति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सच्चे क्रांतिकारियों को याद किया गया। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मौजूदा परिवेश में घर में घुसकर मारने वाला प्रधानमंत्री भारत की रक्षा में तत्पर है, जिससे विरोधी देशों की हालत पतली है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, शिवाकांत सविता, रोहित उत्तम, नीरज यादव, किशन शुक्ला, सुयश सिंह, राहुल वर्मा, करण, गौरव, राहुल, बीनू, वैभव, रितिक विश्वकर्मा, सौरभ बाजपेई, सत्यम अग्रवाल, रोहित कश्यप,पंकज सोनकर, सत्यम सविता 

अंकित गुप्ता, शशांक ओमर, पीयूष पल, विष्णु द्विवेदी, रोहन श्रीवास्तव सत्यवीर सिंह,वीरेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ