रंगोली प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम रही प्रथम

 रंगोली प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम रही प्रथम


----- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें और अंतिम दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम ने पहला स्थान हासिल किया वही देश गान प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम रही कार्यक्रम में 5 बेस्ट वॉलिंटियर्स एनएसएस छात्राओं को सम्मानित भी किया गया

         नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राज्य की महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के साथ में और अंतिम दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं मीराबाई टीम ने दूसरा स्थान तथा मदर टेरेसा टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं देश गान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान साक्षी देवी ने प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान दीपका देवी तथा तीसरा स्थान रिचा देवी ने प्राप्त किया इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की एनएसएस की पांच छात्राओं शिवानी देवी मैहर देवी साक्षी देवी आस्था देवी तथा प्रियंका देवी को एनएसएस की बेस्ट वॉलिंटियर घोषित किया गया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मीनाक्षी बाजपेई ने कहा कि छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण स्थान है और इन 7 दिनों में शिविर के दौरान छात्राओं ने बहुत कुछ स्वयं सीखा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण एवं तमाम जानकारी भी दी इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ अंशु बाला ने कहा कि एनएसएस की छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा सात दिवसीय कैंप में लगातार भाग लिया और बताए गए कार्यों को बखूबी से किया भी निश्चित रूप से एनएसएस की सभी छात्राएं बधाई की पात्र हैं इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रियंका रानी डॉ वंदना द्रोपती डॉ अरविंद कुमार शुक्ला डॉक्टर शरद चंद्र राय डॉक्टर सुशील कुमार डॉ अवधेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ