जिला कांग्रेस कमेटी ने जय जवान जय किसान अभियान के तय की रूपरेखा

 जिला कांग्रेस कमेटी ने जय जवान जय किसान अभियान के तय की रूपरेखा



11 से 22 फरवरी तक 13 ब्लॉकों में किया जाएगा किसान चौपालों का आयोजन: अखिलेश 


फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रियंका गांधी के निर्देश पर जय जवान जय किसान अभियान की रूपरेखा तय की गई। इस कार्यक्रम में 11 से 22 फरवरी तक जनपद के तेरह ब्लाकों में किसान चौपालों के आयोजन की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गई।

आज की बैठक में जनपद फतेहपुर के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त संगठन प्रभारी सदाशिव यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 25 फरवरी को तीन काले कानूनों के खिलाफ 3 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा का आयोजन भी किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जय जवान जय किसान अभियान के इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष सहित प्रभारी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में पूरे जोर-शोर से संलग्न होने की अपील की है।

बैठक में प्रमुख से  शहर अध्यक्ष मोहसिन खान,हेमलता पटेल,राजीव लोचन निषाद शिवाकांत तिवारी,चंद्र प्रकाश लोधी,विकास मिश्रा,उदित अवस्थी,पंकज सिंह गौतम,इशरत खान,मोहम्मद सईद चच्चा,बबलू कालिया,रईस अहमद,मोहम्मद आलम,मिस्बाहुल हक़,डॉ० अतुल पासवान,धर्मेंद्र तिवारी,सोनू पाल,वीरेंद्र गुप्त,अशोक कुमार दुबे,कैलाश अवस्थी,रामचरण पासवान,सुनील दत्त आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र