आखिरकार बरसों से खस्ताहाल पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू

 आखिरकार बरसों से खस्ताहाल पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू 



फतेहपुर। अरसे से रमवा से  

पंथुआ तक खस्ताहाल सड़क मेंआज कई वर्षों बाद इस मार्ग पर मिट्टी डलवाई गई है जिससे कि सड़क का निर्माण करवाया जा सके। कई वर्षों से बरसात के मौसम में लोग भारी कीचड़ से होकर गुजरते थे लेकिन अब ग्रामीणों को एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। इस सड़क पर होने वाले हादसों से ग्रामीण इस कदर आहत थे कि कई बार सूचना देने के बावजूद इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था लेकिन गड्ढा मुक्त अभियान के तहत आखिरकार रमवा से लेकर पंथुआ तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द ही लोगों को सड़क की सौगात मिलेगी और लोग भयमुक्त होकर इस सड़क पर चल सकेंगे तथा अपने परिवार से सकुशल मिल सकेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र