एसडीएम ने पकड़े 21 ओवरलोड मोरम भरे ट्रक

 एआरटीओ को देखकर ट्रक छोड़कर भाग रहा चालक कुएं में गिरा

----- सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर

बिंदकी फतेहपुर

रात में ओवरलोड मोरंग भरे ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान एआरटीओ की गाड़ी देख कर ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर खेतों की ओर भाग निकला रात होने के कारण ट्रक चालक एक सपाट कुएं में जा गिरा जिसके चलते हड़कंप मचा रहा लोगों ने मिलकर बाहर निकाला हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

       जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोरवा गांव के समीप छीछा मोड़ के पास रात को एआरटीओ और उनके साथ स्टाफ के अन्य लोग तथा पुलिस बल ओवरलोड मोरंग भरे ट्रकों के खिलाफ रोक कर कार्रवाई कर रहे थे तभी लगभग 10:30 बजे रात को अचानक एक ट्रक चालक विनोद कुमार पांडे उम्र 42 वर्ष पुत्र राम तिलक पांडे निवासी दिदिया थाना कलवारी जनपद बस्ती ने एआरटीओ की गाड़ी दूर से देखा तो मौके से ट्रक छोड़कर खेतों की ओर दौड़ गया रात होने के कारण उसे अंदाजा नहीं लगा और एक बिना मुंडेर के सपाट कुएं में जाकर गिर गया ट्रक चालक के कुएं में गिरते ही रात को हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लगी रही काफी प्रयास के बाद ट्रक चालक विनोद कुमार पांडे को बाहर निकाला गया हालत गंभीर होने पर उसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।






एसडीएम ने पकड़े 21 ओवरलोड मोरम भरे ट्रक


----- अधिकारियों ने किया ऑनलाइन चालान मचा रहा हड़कंप


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में मोरंग भरे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा 21 ओवरलोड भरे ट्रक पकड़े गए जिनका ऑनलाइन चालान किया गया।

       मंगलवार की रात को एसडीएम प्रियंका के नेतृत्व में रात को ओवरलोड मोरंग भरे ट्रकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई नगर के ललौली चौराहा कुंवरपुर रोड बाईपास महरहा रोड बाईपास के अलावा ललौली रोड भवानीपुर तथा जोनीहा तक अधिकारियों ने मोरम भरे ओवरलोड ट्रक पकड़े जिसके चलते हड़कंप मचा रहा कुल 21 मोरम भरे ओवरलोड ट्रक पकड़े गए जिनके खिलाफ ऑनलाइन चालान किया गया इस मामले में एसडीएम प्रियंका ने कहा कि मोरम भरे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा जो लोग भी ओवरलोड मोरंग भरे ट्रक लेकर निकलेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी।

टिप्पणियाँ