सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य ने 3 वर्षीय बच्ची के लिए किया रक्तदान
फतेहपुर।3 साल के बच्ची के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने रक्तदान किया बताते हैं कि ग्राम भगवानपुर निवासी पवन सिंह की 3 वर्षीय पुत्री अंशिका शहर के जे उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में एडमिट है मरीज आंशिक की प्लेटलेट्स काफी कम हैं जिस कारण बच्ची को बी पॉजिटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी परिवार में कोई रक्तदान नही कर सकता था और काफी परेशान था तभी ग्रुप के एक्टिव मेंबर विश्वनाथ तिवारी जी जो कि ग्रुप के सदस्य है और जरूरतमंद के लिए रक्तदान करते हैं उनकी कॉल सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम जे के उमराव अस्पताल वेरिफाई के लिए गयी केस को वेरिफाई करके ग्रुप में डाला गया और तुरंत यश अग्रवाल जी का मैसेज आया कि हमारा दोस्त अक्षय त्रिपाठी जो कि पटेल नगर निवासी है उसका ब्लड ग्रुप बी पोजिटिव है और वो रक्तदान करने के लिए आभा ब्लड बैंक पहुच रहे हैं और तुरंत आभा ब्लड भनक पहुच कर अपना एक यूनिट रक्त रक्तदान किया और 1 यूनिट ब्लड बैंक से मरीज के अटेंडर उसके पिता को प्लेटलेट्स दिलवाई गयी । अक्षय खुद बच्ची से मिलने जे के उमराव अस्पताल पहुचे और बच्ची के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की टीम में गुरमीत सिंह ,कुमार शेखर,यश अग्रवाल, बेटू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।