735 प्रति क्विंटल आलू खरीद की तैयारी, यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
न्यूज़।आलू के दाम में गिरावट रोकने और किसानों को नुकसान से बचाने के लिए प्रदेश सरकार 735 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीद की तैयारी में है। इसके लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत दो लाख मीट्रिक टन आलू खरीदने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रदेश में इस साल आलू की बंपर पैदावार की संभावना है। उद्यान विभाग के अनुसार, यह उत्पादन 175 लाख मीट्रिक टन तक जा सकता है, जो गत वर्ष 40 लाख मीट्रिक टन ही था। ज्यादा उत्पादन की संभावना को देखते हुए आलू के थोक रेट एकाएक नीचे आ गए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस गिरावट में व्यापारियों के खेल से इनकार नहीं किया सकता। ताकि, वे सस्ता आलू खरीदकर भंडारण कर सकें। वर्तमान में आलू की लागत ही 735 रुपये प्रति क्विंटल आ रही है।नियम है कि विगत वर्ष की तुलना में औद्यानिक फसलों का उत्पादन 10 प्रतिशत अधिक हो या बाजार भाव में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो, तो बाजार हस्तक्षेप योजना लागू की जा सकती है। इसी के तहत नामित संस्थाएं लागत मूल्य पर आलू खरीद सकती हैं।