खखरेरू कस्बे के व्यापारियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 खखरेरू कस्बे के व्यापारियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ने कस्बा खखरेरू कस्बे के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निदान दिलाने की मांग की है।

जिसमें कहा गया कि प्रमुख व्यायसायिक स्थल के आस पास व्यापारियोंग्राहकों,राहगीरों,महिलाओ छात्र छात्राओं, हेतु एक भी सार्वजनिक शौचालय व प्रसाधन सुविधा का आवंटन नही है साथ ही कस्बे में किसी भी सफाई कर्मी की नियुक्ति न होने से कस्बे में गंदगी का ढेर लगा रहता है वजह से समस्त को अनेक प्रकार के कष्ट का सामना करना पड़ता है, निदान हेतु सार्वजनिक शौचालय प्रसाधन सुविधा व सफाई कर्मी का आवंटन किया जाना अति आवश्यक है जिससे कस्बा खखरेरू के व्यापारियों को जिला पंचायत कर निर्धारण की तरफ से अनियमित कर निर्धारण की नोटिसे बाट दी जाती है,बिना सर्वे अनुचित नोटिसों का बाटा जाना,व अयोग्य कर निर्धारण किया जाना व्यापारी शोषण के साथ न्याय संगत नही है,साथ ही कस्बे के विकास हेतु जिला पंचायत का योगदान न होने की वजह से व्यापारियों में असंतोष की भावना जन्म ले रही है, निवेदन है जिला पंचायत कर निर्धारण विभाग को कस्बे में शिविर लगाने का निर्देश जारी करते हुए न्याय संगत कर निर्धारण का आवंटन कराये जाएं जिससे कस्बा खखरेरू के व्यापारियों को काटा माप बाट विभाग की अनियमित कार्यशैली से आक्रोश व्याप्त है, विभाग से बिना जुड़े कुछ तथाकथित लोग व्यापारिक शोषण में लगे रहते है, अतः काटा माप बाट विभाग को कस्बा खखरेरू में शिविर लगवाये जाने का निर्देश जारी करने का कष्ट करें,ताकि स्थानीय व्यापारी अनेक प्रकार के शोषणों से मुक्ति पा सके। खखरेरू व्यापार मण्डल सम्बद्ध उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश व्यापारी हित मे उपरोक्त मांग करता है।किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष खखरेरू आदित्य केसरवानी,खुर्शीद अहमद,अजय सोनकर,मोo इजहार,कमल मोदनवाल,वसीम अहमद,तसौवर अली,शिव कुमार,धर्मेन्द्र अग्रहरि,प्रेम कुमार साहू,उमाशंकर मिश्र,महेन्द्र सोनी,अनिल वर्मा बब्लू गुप्ता मनोज साहू मनोज मिश्रा कृष्ण कुमार तिवारी अशरफ अली,सेराज अहमद खान, उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ