प्राथमिक विद्यालय रायपुर में छात्र छात्राओं का किया गया स्कूल आगमन पर स्वागत

 प्राथमिक विद्यालय रायपुर में छात्र छात्राओं का किया गया स्कूल आगमन पर स्वागत



फतेहपुर।अमौली ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय रायपुर में  शासन के आदेश के क्रम में प्राथमिक कक्षाओं के छात्र/छात्राओं का विद्यालय आगमन पर स्वागत विद्यालयीय स्टॉफ द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाधपिका श्रीमती अम्बे सचान  ने बालक ,बालिकाओं को रोली-चंदन से तिलक करते हुए उन्हें कोविड-19 सम्बन्धी जानकारी देने के साथ उनका स्वागत किया गया कार्यक्रम के आगे के क्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक  विमल सैनी  ने बच्चों की बैठक व्यवस्था और कोविड गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइजेशन सम्बन्धी जानकारी देने के साथ-साथ उनकी बैठने के क्रम को विस्तार पूर्वक बताते हुए कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अर्जित किए गए ज्ञान और व्यवहारिकता के बारे में जानकारी दी अमौली ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय रायपुर के स्टॉप ने सभी बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए  आने वाले समय में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ उनको मिशन प्रेरणा सम्बन्धी जानकारी व मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी शिक्षा परियोजनाओं व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न माध्यमों से संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जनपद फतेहपुर में जहां प्राथमिक  विद्यालय अब खुलने शुरू हो गए हैं ऐसे में विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों का किया गया स्वागत निश्चित तौर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ समाज में एक बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा इस मौके पर  विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अम्बे सचान ,विमल सैनी, (सहायक अध्यापक), अंजना (स आ)शिव बरन शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र