मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मेगा इवेंट अनन्ता का आयोजन

 मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मेगा इवेंट अनन्ता का आयोजन


न्यूज़ ऑफ फतेहपुर जिला संवाददाता

फतेहपुर।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार  जनपद में दिन सोमवार को "मिशन शक्ति विशेष अभियान" के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में "मेगा इवेंट अनन्ता" का आयोजन गांधी मैदान कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ। विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे, पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल ने कहा कि नारी एक देवी है, सृष्टि में नारी के बिना कुछ नहीं हो सकता । जहां नारी का सम्मान होता है वहां पर ही देवताओं का निवास होता है । उन्होंने महिलाओं /बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया ।

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने उपस्थित महिलाओं /बालिकाओं से अपेक्षा की कि महिलाओं को आगे आकर स्वयं आत्मनिर्भर बनना चाहिए, जिसके लिए शासन द्वारा लगातार अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से जैसे -मिशन शक्ति अभियान ,कन्या सुमंगला योजना, रानी मिस्त्री आदि चलाई जा रही हैं उक्त योजनाओ का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि परिवार में महिला पुरुष मिलकर परिवार चलाये तभी महिला अपना परचम लहरा सकती है । हर क्षेत्र में महिलाऐ पुरुषों से आगे है और जनपद में महिलाएं अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी ।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आम जनमानस को आश्वस्त किया है कि पुलिस विभाग हमेशा महिला सुरक्षा हेतु प्रयासरत रहा है और रहेगा तथा महिलाओं की सहायता के लिए जनपद के समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क एंटी रोमियो दल की स्थापना की जा चुकी है । यदि किसी भी महिला बालिका को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो वह अपने संबंधित थानों में संबंधित के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती हैं।  उसकी गोपनीयता को ख्याल में रखते हुए संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी थाने में कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना करता है तो वह स्वयं मेरे मोबाइल नंबर में शिकायत कर सकती है । उन्होंने यह भी बताया कि अभियान की जागरूकता के परिणाम स्वरूप जनपद में महिला संबंधी अपराधों में कमी आई है । 

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया । जिसमें महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह, सुशीला तिवारी हेड कांस्टेबल, दीप्ति मिश्रा, शुभांगी सिंह, माध्यमिक शिक्षा विभाग से कुमारी शिवानी शिवहरे, दीक्षा पांडे आदि जिला उद्योग से माधुरी साहू, श्वेता श्रीवास्तव तथा जनपद में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं मनरेगा, बेसिक शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास ग्रमीण, डूडा, पंचायती राज, खादी ग्रामोद्योग, उपायुक्त उद्योग आदि द्वारा अच्छे कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूह चलाने वाली महिलाओं को 50 लाख का चेक वितरित किया गया कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  विधायक, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं पंचायत, समाज कल्याण, पशुपालन, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रह जाए ।

उक्त कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ग्राम विकास फतेहपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला थानाध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ