केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गीता यादव के प्रयासो को सराहा
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,देवमई ब्लाक के मुरारपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता यादव को शून्य निवेश नवाचारो के लिये केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षा का प्रवाह निरंतर जारी रखने के लिए नवाचार के संदर्भ में सराहनीय प्रयासों को सराहा है और उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति के उदय और सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों का निर्णायक योगदान है।आप अपनी कक्षाओं में भावी डॉक्टर,इंजीनियर,नेता और देश के नागरिक तैयार करते हैं।आप की प्रतिबद्धता लेखक,वैज्ञानिक,समर्पण और समाधान उन्मुख दृष्टिकोण का सीधा प्रभाव विद्यार्थियों पर पड़ता है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में सामूहिक चेतना के साथ किए गए सभी कार्य सफल होंगे और आप इसी प्रकार राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।शिक्षिका गीता यादव ने बताया कि उनके द्वारा किए गए इस प्रयास से उनको कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है।शिक्षा मंत्री द्वारा पत्र भेजकर मेरे किए गए प्रयासों को सराहा गया इससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता है।