समय समय पर पुलिस शराब माफियाओं पर करती है कार्यवाही,फिर भी नहीं रुक रहा गंगा तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारोबार
पंचायत चुनाव के मद्देनजर बढ़ी शराब की मांग
फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों में अवैध रूप से शराब बना कर बिक्री करने का धंधा काफी अर्से से बदस्तूर जारी है।शराब माफियाओं के आगे स्थानीय पुलिस बौनी साबित हो रही है। समय समय पर पुलिस कार्यवाही तो करती है।लेकिन शराब बनाकर बेचने का धंधा पूर्ण रूप से बंद नही हुआ।बिना ताप माप के बनाई जाने वाली शराब काफी घातक होती है,उसमे डिग्री का कोई हिसाब नही होता,बिना डिग्री के बनाई जाती है कच्ची शराब लेकिन फिर भी लोग नशे के लिए खूब पीते हैं।यही कारण है कि प्रदेश में अवैध शराब पीने से लोगो की मौत भी होती है।लेकिन फिर भी लोग सजग नही हो रहे है। जानकार सूत्र बताते है कि इस समय हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कंधरापुर,चितीसापुर, लोधौरा,सिरसी,सिहार,देवनानार,गढ़ी,नरौली,सैनपुर कटरी,फिरोजपुर कटरी,मोहद्दीनपुर,गनपतपुर,मिश्रामऊ,मान सिंह का पुरवा,हैबतपुर,सैंबसी,बमरौली,चमनगंज,आंबी,भलेवा,हाजीरपुरगंग,भिटौरा,बहलोलपुर,आदि स्थानों पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जाती है,या फिर कुछ गांव में शराब ठेके से लाकर गावो में अवैध रूप से बेंची जाती है।आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए इस समय हर तरह की शराब की मांग बढ़ी है।ऐसे में ज्यादातर लोग गांव में बनी कच्ची शराब का इस्तेमाल ज्यादा करते है।हुसैनगंज क्षेत्र में तो कई गावों के लोग ठेके से शराब लेजाकर गांव में अवैध रूप से बिक्री कर रहे है।ऐसे में अवैध शराब की बिक्री को रोंक पाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।और यह कारोबार शराब माफियाओं के लिए दिन दुना रात चौगनी की तरह फल फूल रहा है।