पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 315 बोर नाजायज व 2 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 315 बोर नाजायज व 2 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा  के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 



संवाददाता बाँदा :- पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा अपराध व वाँछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी अतर्रा के कुशल पर्यवेक्षण में मै प्रभारी निरीक्षक अरबिन्द सिंह गौर , पवन कुमार पाण्डेय मय आरक्षी गंगाराम, सचिन यादव व का0 रवि चौरसिया के साथ दिनाँक 22.07.2021 को समय 00.10 बजे बार रोड नहर के पास कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा से अभियुक्त शिवा तिवारी उर्फ शिवाकान्त पुत्र स्व0 गणेश तिवारी उम्र 24 वर्ष नि0 भवानीगंज भद्रकाली रोड कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा को एक अदद देसी तमंचा 315 मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 2 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया इस सम्बंध मे थाना हाजा मे मु0अ0सं0 147/2021 धारा 3/25A ACT व मु0अ0सं0 148/2021 धारा 8/20

NDPS ACT पंजीकृत किया गया। पकडे गये अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी 1. 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर नजायज । 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नजायज । 02 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा  के साथ शिवा तिवारी उर्फ शिवाकान्त पुत्र स्व0 गणेश तिवारी उम्र 24 वर्ष नि0 भवानीगंज भद्रकाली रोड कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 

प्रभारी निरीक्षक श्री अरबिन्द सिंह गौर , पवन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा अतर्रा गंगाराम , सचिन यादव , रवि चौरसिया आदि गिरफ्तार करने वाली टीम में रहे शामिल

टिप्पणियाँ