आम से लदा ट्रक "वैन" पर पलटा, 5 लोगों की मौत

 आम से लदा ट्रक "वैन" पर पलटा, 5 लोगों की मौत



लखनऊ।राजधानी के इंटौजा थाना क्षेत्र स्थित टिकरी गांव के पास शुक्रवार को आम से लदा ट्रक एक मारुति वैन पर पलट गया। वैन ट्रक के नीचे दब गई और इस हादसे में एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उन्नाव जनपद के औरासा नंदौली निवासी इंद्र बहादुर सिंह (60) उनका बेटा अनुज सिंह (22), आर्यन सिंह (18), दुर्गेश सिंह (26), भवानी सिंह (38),अजीत सिंह, कानपुर देहात निवासी भूपेन्द्र सिंह की पत्नी बबिता सिंह सिंह और उनका बेटा अर्नव अयोध्या गये थे। यह सभी शुक्रवार को वापस घर लौट रहे थे। वैन इटौंजा की ओर आ रही थी, जबकि आम से लदा ट्रक कुर्सी रोड की ओर जा रहा था।

इस बीच ट्रक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया। इस हादसे में सभी वैन के नीचे दब गये और चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू करके क्रेन से ट्रक को खड़ा करवाया और वैन में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने इंद्र बहादुर, अनुज और बबिता की हालत नाजुक देख उन्हें भर्ती कर लिया जबकि अर्नव सिंह, आर्यन सिंह, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह और भवानी सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टिप्पणियाँ