विकासखंड हसवा के ग्राम छिछिनी में 80 प्लस कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ हुआ
फतेहपुर।विकासखंड हसवा के ग्राम छिछिनी में 80 प्लस कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम के अंतर्गत एक माह में विकासखंड हस्वां के समस्त ग्राम सभाओं को आच्छादित करते हुए 18 से ऊपर आयु वाले समस्त व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया जिससे कोविड-19 के किसी भी लहर से संक्रमित होने से बचाया जा सके। इस महा अभियान में स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग ग्राम विकास विभाग शिक्षा विभाग ग्राम पंचायत विभाग राज्य आजीविका मिशन सहित यूनिसेफ एनजीओ महिला मंडल दल,सहित सभी सहयोग प्रदान करेंगे ।पीएचसी हसवा के रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्राम सभा में 2 दिन टीकाकरण किया गया।जिस की कार्य योजना सभी संबंधित विभागों को पूर्व में प्रेषित की जा चुकी है इसी के क्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हसवा अनूप कुमार ने समस्त ग्राम प्रधान विकासखंड एवं समस्त संभ्रांत व्यक्तियों से अपील किया है शत प्रतिशत लोगों को कोवीड 19 टीकाकरण से आच्छादित कराने में अपना सहयोग कर राष्ट्र सेवा में योगदान करें।
इस महा अभियान के शुभारंभ में सत्र स्थलों पर जाकर बाल विकास अधिकारी ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने लोगों को टीकाकरण से प्रेरित किया व प्रोत्साहित किया। ग्राम छिछिनी में आज 80 लोगो ने टीकाकरण करवाया जिसमें से सुरेंद्र कुमार सिंह,मनोज कुमार , गायत्री देवी,रंजना देवी ने टीकाकरण करवाया।